Dastak Hindustan

प्रधानमंत्री मोदी ने सिटी को भी स्मार्ट बना दिया- सीएम योगी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास से जुड़ी 11,000 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” हम जब 2017 में उत्तर प्रदेश में आए थे तो 24 प्रतिशत आबादी नगरीय क्षेत्रों में निवास करती थी। अगले 5 वर्षों में ये आबादी बढ़कर 40 फीसदी तक पहुंचने वाली है। स्मार्ट सिटि और अमृत विज़न के साथ-साथ तमाम ऐसी योजनाएं लाई गई हैं जिनकी जीवन स्तर को ऊंचा करने में बड़ी भूमिका हो सकती है। पहले लोग केवल मनुष्य को कहते थे कि बड़ा स्मार्ट बन रहा है और आज तो प्रधानमंत्री मोदी ने सिटी को भी स्मार्ट बना दिया।

कार्यक्रम में नगर विकास विभाग की ओर से संचालित 22 योजनाओं के तहत शहरों के विकास से संबंधित 9458.66 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली 3150 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया और 1632.58 करोड़ की लागत से तैयार हो चुकी 269 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *