स्पूतनिक लाइट वैक्सीन :-रूस ने बुधवार को कोविड-19 टीकों के अपने स्पुतनिक सूट में प्रगति की घोषणा की है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ऐलान किया है| कि आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरील दिमित्रीव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में दिसंबर तक स्पुतनिक लाइट कोविड वैक्सीन लॉन्च होगा | कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरी लिमिटेड को सितंबर में चरण-3 ब्रिजिंग परीक्षण करने की अनुमति दी है|भारत में कोविशिल्ड, कोवैक्सीन के अलावा स्पूतनिक वी ही कोरोना वैक्सीन का तीसरा टीका है |जिसे भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है |जुलाई माह में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए की गई सिफारिश को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति ने खारिज कर दिया था | समिति की ओर से कहा था कि इस वैक्सीन का देश की आबादी पर ट्रायल नहीं हुआ है |ऐसे में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती |