Dastak Hindustan

‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को खत्म करके देश में 10 साल की पूर्ण बहुमत सरकार चलाई- अमित शाह

सिकंदराबाद (तेलंगाना):- सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”इन 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को राजनीतिक स्थिरता देने का काम किया है। ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को खत्म करके देश में 10 साल की पूर्ण बहुमत सरकार चलाई है। इन 10 सालों में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। BRS और कांग्रेस पर लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर हमारे विरोधी भी 25 पैसे तक का आरोप नहीं लगा सके।”

हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर क्या था? हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे। 500 वर्षों से देश भर के श्रद्धालू चाहते थे कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर और रामलला को पूरे सम्मान के साथ ‘विराजमान’ हों कांग्रेस पार्टी 70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती रही, भटकाती रही, अटकाती रही। वोट बैंक के लालच में आपने(कांग्रेस) राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *