रांची (झारखंड):- ईडी द्वारा झारखंड में कांग्रेस विधायक के घर कार्रवाई की गई है। ईडी विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है। विधायक के रांची स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है। वहीं अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। इसके अलावा झारखंड के हजारीबाग में भी ईडी की कार्रवाई जारी है। हज़ारीबाग में भी तलाशी की जा रही है।
एनआई द्वारा यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर संपर्क से जुड़े मामलों में की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश में ये कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत करीब 30 जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
पंजाब के गोमा जिले की कई जगहों पर एक साथ एनआई ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान एनआईए के साथ पंजाब पुलिस भी मौजूद है। मोगा के बिलासपुर गांव में यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर के साठगांठ के मामले में हो रही है।
हालांकि पिछले साल भी एनआईए ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब एजेंसी ने 51 जगहों पर रेड की थी। उस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी में कार्रवाई की गई थी।