देहरादून (उत्तराखंड ):- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो युवा खेल में नाम रोशन करेंगे उन्हें सरकार सरकारी नौकरी देगी। लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह पहले हो जाना चाहिए था। पहले इस तरह का वातावरण नहीं था, लेकिन अब युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका होगा।
देहरादून में विभिन्न विभागों व पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने 2021 में खेल नीति के तहत अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म नौकरी देने का वादा किया था। आज हम उस वादे को धरातल पर उतरते हुए देख रहे हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में विभिन्न विभागों व पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र देने का सरकार का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। पिछले कई माह से प्रत्येक दिन नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि नवनियुक्त अभ्यर्थी अपनी नई सेवा और अधिक ऊर्जा से परिपूर्ण होकर शुरू करें।