नई दिल्ली :- भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को चारों खाने चित कर दिया। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 4-1 के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह पछाड़ दिया। सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया।
इंग्लैंड के भी कुछ बल्लेबाज ऐसे थे, जिनके बल्ले से रन आए। टीम इंडिया से यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में टॉप रहे। उन्होंने इस सीरीज में दो बार दोहरा शतक जमाया और भारतीय टीम की सफलता में अपना अहम योगदान दिया। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना जरूरी है।
यशस्वी जायसवाल: इस सीरीज में जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 712 रनों का आंकड़ा हासिल किया है। जायसवाल के बल्ले से 3 फिफ्टी और 2 शतक देखने को मिले। उनका औसत 89 का रहा था। उन्होंने 26 छक्के इस सीरीज में जमाए।
शुभमन गिल: लिस्ट में दूसरे नम्बर पर भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम आता है। गिल ने इस सीरीज में 5 मैच खेलकर 452 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
जैक क्रॉली: इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 400 का आंकड़ा पार लिया है। अन्य बल्लेबाज यहाँ तक नहीं पहुंचे। जैक क्रॉली ने ओपन करते हुए बेहतरीन बैटिंग की और टीम को लगभग हर बार अच्छी शुरुआत दी। क्रॉली ने 5 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 407 रन बनाए।
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने भारतीय टीम को ओपनर के तौर पर संभाल लिया। रोहित शर्मा ने 5 मैचों में खेलकर कुल 400 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियां आई। उन्होंने 1 अर्धशतक भी जमाया।
बेन डुकेट: इंग्लिश टीम के इस ओपनर ने सीरीज में एक बड़ा शतक लगाया लेकिन बाद में ज्यादा कुछ करने में नाकाम रहा। बेन डुकेट ने 5 मैच खेलकर 343 रन अपने नाम किये। उन्होंने 153 रनों की एक पारी खेली थी। इसके अलावा वह 50 का आँका भी पार करने में नाकाम रहे।