नई दिल्ली :- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का समापन धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के साथ हुआ। ये मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया, जिसे भारतीय टीम ने विशाल अंतर से जीता। इस मैच के हीरो और इस सीरीज के सुपरहीरो कौन रहा, ये जान लीजिए।
करीब डेढ़ महीने तक चली इस सीरीज में काफी कुछ देखने को मिला। सीरीज की शुरुआत भारत ने हार के साथ की, लेकिन सीरीज खत्म होते-होते भारत ने बड़े अंतर से इस सीरीज को अपने नाम किया। 4-1 से भारत ये सीरीज जीता। धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे। वहीं, सीरीज के लिए सुपरहीरो युवा यशस्वी जायसवाल थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
प्लेयर ऑफ द मैच – कुलदीप
चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में पहली पारी में 5 विकेट निकाले, जबकि दूसरी पारी में उनको दो विकेट मिले। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 30 रनों की पारी भी खेली। कुलदीप ने उस पिच पर शानदार गेंदबाजी की, जहां लग रहा था कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां तक कि पहले दिन के पहले घंटे में थोड़ी सी स्विंग भी तेज गेंदबाजों को मिली, लेकिन जैसे ही कुलदीप को कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया तो उन्होंने एक के बाद एक कुल 5 विकेट निकाले। इस वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
प्लेयर ऑफ द सीरीज – यशस्वी
पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, क्योंकि उनको ना सिर्फ रनों का अंबार लगाया, बल्कि वे कई रिकॉर्ड भी तोड़ने में सफल हुए। वे एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (12) लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने, जबकि एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हुआ। वे इस सीरीज में 712 रन बनाने में सफल हुए। सुनील गावस्कर ही उनसे ज्यादा रन एक सीरीज में बना सके हैं। जायसवाल ने इस सीरीज में दो शतक जड़े, जो दोनों दोहरे शतक थे। 3 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले।