Dastak Hindustan

जमीनी विवाद में दो पट्टी दारू के बीच हुई चाकूबाजी एक की हालत गंभीर

बलिया ब्यूरो:– जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हुई चाकूबाजी, एक कि हालत गंभीर* रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा अकटही गांव में रविवार की रात जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घरवालों ने आनन-फानन में घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर धरपकड़ में लग गए लेकिन चाकू से हमला करने वाले घर द्वार छोड़कर फरार हो चुके थे।, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा अकटही गांव निवासी रामबदन यादव का अपने पट्टीदार गुड्डू यादव उम्र 37 वर्ष से पुराना जमीनी विवाद थी रविवार की देर रात लगभग 9:00 बजे रात्रि को दोनों पक्ष आपस में पुरानी जमीन विवाद को लेकर आपस में गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते दूसरे पट्टीदार राम भजन यादव ने अपने पट्टीदार गुड्डू यादव पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे गुड्डू यादव लहुलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वालों ने तत्काल गुड्डू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत देर रात्रि जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। गुड्डू यादव के परिवार जनों के द्वारा थाना रसड़ा पर तहरीर दिया गया है पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *