Dastak Hindustan

पुलिस की परीक्षा के बाद अब RO/ARO की परीक्षा भी हुई रद्द

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के चलते एक और भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि हाल ही में पेपर लीक का आरोप लगने के बाद प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया था। अब सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने की भी घोषणा कर दी है। यूपी में हाल में हुई यह दूसरी परीक्षा है जो रद्द हुई है. इसके पहले पुलिस सिपाही भर्ती को भी पेपर लीक के चलते कैंसल कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि 6 महीनें में दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि यूपीपीएससी की प्रारंभिक रिपोर्ट और शासन को पेश किए गए सबूतों के आधार पर सीएम योगी ने एग्जाम कैंसल करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारम्भिक परीक्षा आने वाले 6 महीनें के अंदर पुनः करवाई जा सकती है।

खबरों के मुताबिक, आरओ एआरओ परीक्षा में पेपर लीक के अपराध में शामिल गुनहगारों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन पर उचित करवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। लगातार हो रहे पेपर लीक के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में कोशिश है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *