Dastak Hindustan

बिहार के नौजवानों को यहीं पर नौकरी के अनेकों नए अवसर बनेंगे- पीएम मोदी

 बेगुसराय (बिहार):-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण सिंधु तेल टैंकर और 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज यहां से बिहार सहित पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश ये दिखाता है कि भारत का सामर्थ्य कितना बढ़ रहा है। इससे बिहार के नौजवानों को यहीं पर नौकरी के अनेकों नए अवसर बनेंगे।”

आज के ये प्रोजेक्ट, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने का माध्यम बनेंगे। आज की ये परियोजनाएं बिहार में सुविधा और समृद्धि का रास्ता बनाएंगी। ऐसे ही काम हैं जिसके कारण आज देश पूरे विश्वास से कह रहा है- अबकी बार, NDA सरकार 400 पार।

इतिहास गवाह रहा है, जब-जब बिहार और ये पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब भारत भी सशक्त रहा है। जब बिहार में स्थितियां खराब हुईं, तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा इसलिए मैं बेगुसराय से पूरे बिहार की जनता को कहता हूं- बिहार विकसित होगा, तो देश भी विकसित होगा। यह वादा नहीं है- यह मिशन है, यह संकल्प है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 36 परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं की लागत 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए है। इसके साथ ही एक तेल वाहक जाहज एवं 4 ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। पशु पालकों की सुविधा के लिए भी कई काम किए जा रहे हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *