Dastak Hindustan

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के करें दर्शन, चलने जा रही है वंदे भारत

अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- अयोध्या में भगवान राम का मंदिर जब से बना है, तब से वहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नई ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान राम के दर्शन कर सकें। अब बिहार की राजधानी पटना से अयोध्या होकर लखनऊ एक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस ट्रेन के लॉन्च होने से न सिर्फ जो भक्त अयोध्या जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं, बल्कि लखनऊ तक की यात्रा आसान हो जाएगी।

पटना से लखनऊ वाया अयोध्या होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत जल्द की जा सकती है। इसके लिए वंदे भारत की नई रेक भी पटना जंक्शन शनिवार को पहुंच जाएगी। सूत्रों के अनुसार, अगले हफ्ते ही पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। बता दें कि इस समय पटना से रांची और पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिल रहा है।

पटना से लखनऊ वाया अयोध्या होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या और फिर लखनऊ जाएगी। वहीं, पिछले दिनों पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया था। दरअसल, इस ट्रेन का ठहराव अब जहानाबाद भी कर दिया गया है। इससे लाखों लोगों की मांगें पूरी हो गई हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *