कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, “मैंने और हमारे नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हमने ममता बनर्जी के भ्रष्टाचार पर भी बात की है। बहुत सारी बात हुई है पर इसे ‘परदे में रहने दो’। किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं लेकिन वे(ममता बनर्जी) कितना भी प्रधानमंत्री से मिल लें ‘भतीजा बचेगा नहीं’।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मैं TMC कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं। हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे।”
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।”