इस्लामाबाद :- पाकिस्तान ने अमेरिका को आंखें दिखाते हुए उसके निर्देश को मानने से इनकार कर दिया है। दरअसल अमेरिका ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के आम चुनाव में हुई कथित धांधली की पूरी निष्पक्षता और पार्दर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर अमेरिका के निर्देश को मानने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि ‘कोई भी देश, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता है।’
पाकिस्तान चुनाव में कथित धांधली की जांच को कहा था
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘कोई भी देश, पाकिस्तान को हुक्म नहीं दे सकता। पाकिस्तान एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है।’ मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ‘पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में फैसले करने का अधिकार हमारा है।’ दरअसल पाकिस्तान में बीती 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली के आरोप लग रहे हैं। इमरान खान की पार्टी चुनाव में कथित धांधली के गंभीर आरोप लगा रही है। इसे लेकर हाल ही में अमेरिका के विदेश विभाग से जब सवाल पूछा गया तो अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैट मिलर ने कहा कि चुनाव में किसी भी कथित धांधली की पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। अपने एक अन्य बयान में मैट मिलर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोपों से हम चिंतित हैं और हम चाहते हैं कि इन मामलों की जल्द और सही से जांच होनी चाहिए।