बीजपुर/सोनभद्र (राहुल तिवारी)
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सिंदूर ग्राम पंचायत के धरतीडाड़ में सड़क में बिछ रहें ईट गुड़वत्ता विहीन हैं जबकि इस संबंध में इसकी जानकारी ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह से मांगी गई तो फ़ोन पर बोले की एक नंबर के ईट का प्रयोग किया जायेगा जबकि तीन नंबर के ईट का प्रयोग किया जा रहा है।
प्रधान पति के द्वारा मनमानी करने से और तीन नंबर के ईट को लगभग 100 मीटर तक लगा देने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं जब की इस संबंध में प्रधान पति से बात कर जानकारी ली गई तो प्रधान पति द्वारा सरकार के ऊपर ही दोसा रोपण कर सरकार के छवि के ऊपर उंगली उठा कर सरकार को ही गलत बता दिया गया। जबकि खराब ईट लगने से रोड बहुत ही जल्द गड्ढों में तब्दील हो जाएगा इस लिए ग्रामीणों ने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तत्काल कार्यवाही की कर रहे हैं मांग।