जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और उन्होंने राज्य की सरकार पर आरसीए के साथ द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
वैभव ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से आरसीए के साथ एक द्वेष भावना से कार्रवाई करना शुरू किया गया। एक गैर-वाजिब तरीके से जल्दबाजी में आरसीए के दफ्तर की तालेबंदी तक कर दी गई। अब मुझे लक्ष्य बनाकर राजस्थान क्रिकेट संघ में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि वैभव ने व्यथित होकर इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आरसीए के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा।
वहीं कानून और व्यवस्था की स्थिति पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “रेप, डकैती, गुंडागर्दी राज्य में नहीं होनी चाहिए। ये नई सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। दु:ख की बात ये है कि राजस्थान में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं। किसी की जान अगर लापरवाही से गई तो सरकार ने क्या कार्रवाई की? राजस्थान हमेशा से शांतिप्रिय प्रदेश रहा है हमारे समय में हमेशा कोशिश की गई की ऐसी घटनाएं कम से कम हो नई सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए कि कानून-व्यवस्था बनी रही।”