Dastak Hindustan

Samsung Galaxy A सीरीज में जल्द लॉन्च होंगे ये दो तगड़े स्मार्टफोन

नई दिल्ली :- Samsung Galaxy A सीरीज में जल्द दो और धांसू फोन लॉन्च होने वाले हैं। पिछले साल की आखिर में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy A25 5G को भारत में उतारा था। अब इस सीरीज में Galaxy A35 और Galaxy A55 को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। हाल ही में इन दोनों मिड बजट फोन को क्रमशः SIRIM और Google Play Console पर देखा गया है। ये दोनों फोन पिछले साल आए Galaxy A34 और Galaxy A54 को रिप्लेस करेंगे।

Samsung Galaxy A35 5G

सैमसंग के Galaxy A35 को मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर SM-A356E मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन को 23 फरवरी को सर्टिफिकेशन साइट पर अप्रूवल मिला है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Exynos 1380 चिपसेट मिलेगा। इस फोन को पहले ही Google Play Console पर लिस्ट किया जा चुका है, जहां फोन के हार्डवेयर फीचर्स कंफर्म हुए हैं।

Samsung Galaxy A55 5G

Galaxy A55 के फीचर्स की बात करें तो गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुए इस फोन को मॉडल नंबर SM-A556E के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आएगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *