Dastak Hindustan

बॉलीवुड ही नही इन साउथ स्टार्स के पास भी है खुद का प्राइवेट जेट

नई दिल्ली :- इन दिनों फैंस के बीच साउथ फिल्मों और साउथ एक्टर्स का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। साउथ सेलेब्स अपनी फिल्मों से करोड़ों रुपए कमाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे साउथ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास खुद का लग्जरी प्राइवेट जेट है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ सुपरस्टार राम चरण का है। राम चरण काफी पॉपुलर हैं और अपनी फिल्मों से करोड़ों रुपए कमाते हैं। इंडिया हेराल्ड के मुताबिक, एक्टर के पास अपना निजी हवाई जहाज है. राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ इस विमान से यात्रा करते हैं।

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन भी काफी पॉपुलर हैं. फैंस उनके दीवाने हैं. एक्टर के पास अपना प्राइवेट जेट भी है. उन्हें अक्सर अपने परिवार के साथ घूमते हुए देखा जाता है।

आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के पास अपना प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

नागार्जुन साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके पास अपना प्राइवेट प्लेन भी है. उन्हें अक्सर अपने जेट में सफर करते हुए देखा जाता है।

बाहुबली के बाद प्रभास भी काफी पॉपुलर हैं. वह अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। एक्टर प्राइवेट जेट से लग्जरी लाइफ जीते हैं।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *