नई दिल्ली :- 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान मार्च महीने में हो सकता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत दे गए हैं। चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को अगले तीन महीने के लिए बंद कर दिया है।
रविवार को मन की बात कार्यक्रम में ही उन्होंने इसकी घोषणा की। साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर भी संकेत दे दिया।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110वीं संस्करण को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, ‘लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अगले 3 महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वीं कड़ी होगी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था। इसी दौरान पीएम मोदी कहते हैं, ‘मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है।