Dastak Hindustan

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मामले का संज्ञान ले रही- मंत्री डॉ. शशि पांजा

कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा, “अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मामले का संज्ञान ले रही हैं, DG मौके पर उपस्थित हैं, लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। महिलाओं की बात सुनी जा रही है। लेकिन भाजपा नेता को देह व्यापार के लिए गिरफ्तार किया गया तब आपने क्यों कुछ नहीं कहा, कोई निंदा नहीं की। इसपर आप क्यों कुछ नहीं बोल रहे? क्या जहां-जहां आपकी डबल इंजन सरकार है, वहां सबको गिरफ्तार किया जा रहा है?आपको अपने मुंह पर नियंत्रण रखना चाहिए, कभी किसी को आप खालिस्तानी, कभी रोहिंग्या बोल देते हैं, क्या सामने वाले व्यक्ति का सम्मान नहीं है?”

वहीं भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संदेशखाली घटना को लेकर कॉलेज स्क्वायर से थंथानिया कालीबाड़ी तक कैंडल मार्च निकाला। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “संदेशखाली में हमारी माताओं, बहनों पर जो अत्याचार हुआ है उसके बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सब पता था, हमारी मांग है कि वे जनता से माफी मांगें। हमारी दूसरी मांग यह है कि शेख शाहजहां को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे सख्त से सख्त सज़ा हो।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *