मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश):- सपा सांसद एस.टी. हसन ने कहा, “इस वक्त देश बदतरीन हालात से गुज़र रहा है। आज तक सांप्रदायिक सौहार्द्र पर इतना खतरा कभी नहीं हुआ। आज तमाम हिंदुस्तानी चाहते हैं कि हमारा प्यार, मोहब्बत और गंगा जमुनी तहज़ीब बरकरार रहे। जिसके अलमदार हमारे अखिलेश यादव और राहुल गांधी हैं। वे(अखिलेश यादव) कल या परसों यात्रा में शामिल होंगे।”
असम सरकार द्वारा असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को निरस्त करने पर सपा सांसद एस.टी. हसन ने कहा, “मुसलमान क़ुरआन के हुक्म पर चलेगा एक्ट कितने भी बनाते रहें। क्या मुसलमानों से ये कहा जाएगा कि निकाह मत करो कोई और तरीका इस्तेमाल करो। क्या हिंदुओं से कहा जाएगा कि शवों को मत जलाओ, दफन कर दो। हर धर्म के अपने रीति रिवाज हैं वे उसे हज़ारों सालों से मानते चले आ रहे हैं और मानते रहेंगे। क्या 3 तलाक खत्म हो गया? इसका और दुरुपयोग बढ़ गया।”