Dastak Hindustan

संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेता अजित मैती को पिटा

कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेता अजित मैती की पिटाई कर दी। टीएमसी नेता अजित मैती ने कहा, “मुझ पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि मैं टीएमसी नेता हूं। मेरी बाइक तोड़ दी गई और उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया। मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह अब डरी हुई है कि हम पर दोबारा हमला होगा। उन्होंने मेरे एक स्टोरेज रूम (आरा घर) में भी आग लगा दी। वे मेरे बारे में गलत आरोप लगा रहे थे। जांच होने दीजिए और अगर मैं दोषी हूं तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है।”

वहीं संदेशखाली के बशीरहाट SP डॉ हुसैन मेहदी रहमान ने कहा, ” बेमोजूर ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज कुछ लोगों ने एक स्टोर रूम में आग लगा दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और भीड़ को तितर-बितर किया। हम संदेशखाली के लोगों से कहना चाहते हैं कि इस अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वे अपनी शिकायतें जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंप या पुलिस थाने में दे सकते हैं। हम आश्वस्त करते हैं कि हम शिकायतों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *