Dastak Hindustan

टाइपिस्ट के पद पर बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 80000 से ज्यादा

नई दिल्ली :- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती (Typist and Stenographer Vacancy) के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 648 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

झारखंड हाईकोर्ट की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। इस वैकेंसी के लिए 1 मार्च 2024 से आवेदन कर सकेंगे। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 मार्च 2024 तक का समय मिलेगा। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। इसमें आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

Jharkhand HC Typist के लिए करें अप्लाई

  1. टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर latest vacancies के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद Jharkhand High Court JHC Typist and Stenographer Recruitment Apply Online के लिंक पर जाएं।
  4. अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  7. आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

एप्लीकेशन फीस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये तय है। इसके अलावा, एससी और एसटी वर्ग के लिए फीस 125 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइ मोड में कर सकते हैं।

क्या चाहिए योग्यता?

टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी है। वहीं, स्टेनोग्राफर के लिए इंग्लिश में 80 शब्द और हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। टाइपिस्ट के पद पर सेलेक्ट होने के बाद लेवल 4 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक होगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *