लखनऊ उत्तर प्रदेश:–स्पेशल टास्क फोर्स
दिनांक 20-11-2021विजय मिश्रा (विधायक) जनपद भदोही आदि के विरूद्ध थाना गोपीगंज पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक एवं हनुमान सेवक पाण्डेय
गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20-11-2021 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/2021 धारा 419/420/ 467/468/471/406/506/120बी भादवि में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त गिरधारी प्रसाद पाठक एवं हनुमान सेवक पाण्डेय को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तोंः-
1- गिरधारी प्रसाद पाठक पुत्र स्व0 जनार्दन पाठक, नि0 महेरा, थाना लालापुर, जनपद
प्रयागराज हाल पता-इलियास मास्टर का मकान ग्राम अमवा, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही।
2- हनुमान सेवक पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय, नि0 महेराथाना लालापुर, जनपद प्रयागराज हाल पता इब्राहिमपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही।
बरामदगी का विवरणः-
1- 06 डम्फर ट्रक।
2- 04 मोबाइल फोन।
3- कूटरचित दो ट्रकों को रजिस्ट्रेशन कागजात।
4- कुल 34,000/-रू0 नगद।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक:–
औराई-मीरजापुर रोड पर विजय मिश्रा का क्रेशर प्लांट ग्राम मुजहरा थाना चिल्ह जनपद मिर्जापुर। दिनांक 20-11-2021
उपरोक्त के संबंध में उल्लेखनीय है। कि वादी श्री कृष्ण मोहन तिवारी पुत्र स्व0 बिन्देश्वरी तिवारी निवासी धनापुर कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा स्थानीय पुलिस पर लिखित सूचना दी गयी थी। कि विजय मिश्रा (विधायक) एवं इनके लोगों द्वारा उसकी 13 वाहनों को अत्याधुनिक हथियारों से डरा धमका कर जबरदस्ती गुण्डई के बल पर हड़प लिया गया है। इस सूचना पर जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0 235/2021 धारा 419/420/ 467/468/471/406/506/120बी भादवि बनाम विजय मिश्रा आदि 06 व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारम्भ की गयी। इस अभियोग में अभियुक्त विजय मिश्रा (विधायक) जेल में है, इसमें अन्य अभियुक्तों के साथ-साथ उपरोक्त गिरधारी प्रसाद पाठक एवं हनुमान सेवक पाण्डेय काफी समय से फरार चल रहे थे और लुकछिप कर रह रहे थे। वर्तमान में इस अभियोग की विवेचना एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को स्थानान्तरित की गयी थी। उक्त अभियोग की विवेचना निरीक्षक श्री राघवेन्द्र मिश्रा एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा की जा रही है। विवेचक/निरीक्षक श्री राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा आज दिनांक 20-11-2021 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी की गयी।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग विजय मिश्रा (विधायक) के लिये काम करते हैं। विजय मिश्रा ने कृष्ण मोहन तिवारी के ट्रकों और अन्य वाहनों को जबरन उठाकर लाने के लिये कहा था। हम लोगों ने विजय मिश्रा एवं विजय मिश्रा की लड़कियों के कहने पर कृष्ण मोहन तिवारी के वाहनों को जबरन उठा लाये थे और विजय मिश्रा की पुत्री रीमा एवं सीमा के कहने पर अलग-अलग जगहों पर छुपा दिये थे और इन्हीं लोगों के कहने पर हम लोगों ने दो डम्फर ट्रकों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन तैयार करा लिया था, शेष वाहनों को अभी फर्जी कागजात तैयार कराया जाना था कि इसके पहले ही पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाना गोपीगंज जनपद भदोही में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।