श्रीनगर (जम्मू कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के चीफ गुलाम नबी आजाद ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी ED-CBI की जांच से बचने के लिए रात में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीक्रेट मीटिंग करते हैं।
इस बयान पर पलटवार करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा,” जब मैं गुलाम नबी आजाद के ऐसे बयान सुनता हूं तो मुझे हैरानी होती है। अगर मुझे पीएम मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा? उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब कोई नहीं चाहता कि उन्हें राज्यसभा की सीट मिले तब वह मैं ही था जिसने उन्हें राज्यसभा की सीट दी थी।”
DPAP के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मैंने ये कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चलता है कि वे(फारुख अबदुल्ला) केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का प्रयास करते हैं लेकिन सिर्फ रात में मैंने ये नहीं कहा कि वे मिले हैं।”