नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश):- नर्मदापुरम में एक युवक ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। युवक का नाम अनु चौहान बताया जा रहा है। कल रात 11:00 बजे आयुष चौहान ने पहले नर्मदा ब्रिज पर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और अपने परिवार वालों से माफी मांगते हुए कहा, मम्मी-पापा माफ कर देना। मैं, माया तुम्हारे साथ नहीं दे सका और इसके बाद युवक ने नर्मदा में छलांग लगा दी।
अनु चौहान ने कुछ युवकों पर आरोप लगाया है। उसने उन युवकों से पैसे भी नहीं लिए थे फिर भी युवक बार-बार उसे पैसे लेने के लिए धमका रहे थे। उसके डर और दबाव के कारण युवक ने नर्मदापुरम बुधनी को जोड़ने वाले पुल से छलांग लगा दी।
ब्रिज पर ही मिले युवक का स्कूटर और जूते
युवक का स्कूटर और जूते नर्मदा ब्रिज पर ही मिले। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बुधनी एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे और बुधनी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। नर्मदा में कूदने की सूचना है। नर्मदापुरम जिले की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और नर्मदा नदी में युवक की तलाश की जाएगी। युवक ने कुछ वीडियो भी बनाए हैं, जिसके आधार पर लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें