Dastak Hindustan

हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा

नई दिल्ली :- IPL 2024 के शुरू होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन इसको लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही है। ऑक्शन से पहले ही MI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर ओपन विंडो के जरिए गुजरात टायटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बना दिया था।

फैंस ने जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। मुंबई इंडियंस से जुड़ी एक और खबर निकल कर सामने आ रही है जिससे IPL 2024 से पहले हड़कंप मचना तय है। अगर यह खबर सच साबित होती है तो हार्दिक के बाद एक और आईपीएल के बड़े स्टार की एंट्री हो जाएगी। कौन है वह खिलाड़ी जो MI में शामिल हो सकता है जानेंगे आगे ?

राशिद खान MI से जुडे़ंगे

राशिद खान ( Rashid Khan) और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को एक साथ क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखते देखा गया। दोनों ILT20 के मैच एक साथ देख रहे थे। आकाश अंबानी मुंबई इंडियंस के मालिक हैं। MI के मालिक के साथ राशिद खान ( Rashid Khan) को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद हार्दिक पंड्या की तरह ही राशिद खान ( Rashid Khan) भी गुजराज जायंट्स का दामन छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ जा सकते हैं। टीम राशिद खान के नाम के एक यूजर ने लिखा ‘आकाश अंबानी के साथ राशिद खान, सूर्य कुमार के साथ मुंबई इंडियंस में राशिद’ फैंस खूशी जाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि सूर्य कुमार यादव के साथ राशिद खान मजा आ जाएगा।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *