Dastak Hindustan

Kartarpur पहुंचे Navjot Singh Sidhu ने इमरान खान को बताया बड़ा भाई, संबित पात्रा बोले- राहुल के इशारे पर कहा |

पंजाब :-पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे. पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत हुआ |स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि उसने बहुत प्यार दिया |नवजोत सिंह सिद्धू श्रीकरतारपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे और दर्शन किया |करतारपुर पहुंचने के बाद का सिद्धू का एक वीडियो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है. इस वीडियो को लेकर दजेश में सियासी बवाल मच गया है.बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू के मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना | बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोस्ती और प्यार बराबर बना रहे. दोनों देशों के दरवाजे और खिड़कियां खुलनी चाहिए|

करतारपुर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *