लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह के चौथे संस्करण का उद्घाटन की तैयारी पूरी हो गई हैं। PM मोदी इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं के आकार लेने पर प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री यहां आयोजित होने वाली औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। राज्य सरकार के इस तीन दिवसीय महत्वाकांक्षी आयोजन में तकरीबन 4,000 अतिथियों के शामिल होने की संभावना है जिनमें देश-दुनिया के जाने माने उद्योगपति, ग्लोबल/इंडियन फाच्र्यून 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, निवेशक, राजदूत/उच्चायुक्त व अन्य प्रतिष्ठित मेहमान होंगे।
जीबीसी के उद्घाटन सत्र के लिए आयोजन स्थल पर खासतौर पर बनाए गए मुख्य हैंगर में प्रधानमंत्री देश-दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों, निवेशकों, राजनयिकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। यूपी सरकार ने पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगभग 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे, जिनमें से लगभग एक-चौथाई की आधारशिला जीबीसी 4.0 के जरिये रखी जाएगी।
श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया, “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। PM मोदी सुबह करीब 10:25 बजे श्री कल्कि धाम पहुंचेंगे। PM मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में शिलाओं का पूजन करेंगे और आधार शिला को स्थापित करेंगे।”