नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा है कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट की जमीन हड़प कर उसपर अपना दफ्तर बना लिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इसपर नाराजगी जताई है और साथ ही साथ AAP को निर्देश दिया है कि वो यह जमीन खाली करवाएं। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘AAP का नाम आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि ‘अतिक्रमण और पापी पार्टी’ होना चाहिए। पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की मानसिकता के बारे में सोचिए कि उनकी पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया और उसपर पार्टी दफ्तर खड़ा कर दिया। अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इसपर संज्ञान लिया है। पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी कानून के खिलाफ काम कर रही है। वो (अरविंद केजरीवाल) यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान नहीं करते हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी का ऑफिस दिल्ली हाई कोर्ट को दी गई राउज एवेन्यू के एक प्लॉट पर चल रहा है। यह बंगला पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री का आवास था, लेकिन बाद में पार्टी ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अब कहा है कि दिल्ली सरकार इस जमीन को तुरंत खाली करे। इसी के साथ ही अदालत ने यह भी कहा था कि किसी को भी कानून के उल्लंघन की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि यह जमीन अतिक्रमित नहीं है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार ने गलत जानकारी दी है। आप ने दावा किया है कि वो जल्द ही कोर्ट में दस्तावेज पेश करेगी जिसके यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी को यह ऑफिस दिया था।