चित्रकूट (उत्तर प्रदेश):- चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि आतिशबाजी के लिए रखे उपकरण में लगीं बैटरियों में विस्फोट हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम ने अभी दो लोगों को मरने की पुष्टि की है। दो घायलों को प्रयागराज भेजा गया है। मारे गए लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। एक युवक तो दो मंजिला भवन के छत पर जा गिरा। विस्फोट में किसी की खोपड़ी उड़ गई तो किसी के शरीर के अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
चित्रकूट में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव दिवस शहर के कोतवाली क्षेत्र में चित्रकूट इंटर कॉलेज में चल रहा था। शाम में होने वाले महोत्सव में शाम के आयोजन की तैयारियां चल रही थीं। शाम को आतिशबाजी भी होनी थी। आतिशबाजी स्थल पर ही आग से बचाव के उपकरण भी लगाए गए थे। आतिशबाजी के उपकरणों में बैटरियां लगाई गई थीं। इन्हीं बैटरी में विस्फोट हुआ है।