Dastak Hindustan

2 करोड़ लोगों ने खरीद डाला यह सैमसंग स्मार्टफोन, ऑफर में मिल रहा ₹11649 का

नई दिल्ली :- अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदा जाए, तो आज हम आपको एक ऐसे 4G फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की थी। इसे टॉप-10 की लिस्ट में सैमसंग के तीन स्मार्टफोन Galaxy A14 4G, Galaxy A54 5G और Galaxy A14 5G शामिल थे।

लिस्ट में 2.1 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A14 4G छठे स्थान पर, 20 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A54 5G 8वें स्थान पर और 1.9 करोड़ यूनिट्स के साथ Galaxy A14 5G 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। यानी 2023 गैलेक्सी A14 4G, सैमसंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला 4G फोन था। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में…

Samsung Galaxy A14 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस समय ऑफिशियल साइट पर Galaxy A14 4G का 4GB+64GB वेरिएंट 12,999 रुपये में और 4GB+128GB वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा है। वैलेंटाइन डे सेल में मिल रहे ऑफर के बाद आप इसके 4GB+64GB वेरिएंट को 11,649 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि सेल कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है।

फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे (50MP+5MP+2MP) हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 13MP का लेंस है। फोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। फोन में एनएफसी का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11 और जीपीएस का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है और कंपनी का दावा है कि फोन में 96 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *