नई दिल्ली :- डिजिटल पेमेंट स्टार्ट-अप पेटीएम के शेयरों में लगातार आई गिरावट ने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। आज यानी बुधवार को कारोबार के दौरान यह 10% और गिरकर बीएसई पर अब तक के सबसे निचले स्तर ₹342.15 पर पहुंच गया। वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने पिछले 10 कारोबारी सत्रों में निवेशकों का करीब 26000 करोड़ का झटका दिया है। पेटीएम का मार्केट कैप इस दौरान ₹25,854 करोड़ कम हो गया है।
बता दें एक दिन पहले ही ग्लोबल ब्रोक्रेज फर्म मैक्वेरी ने रिजर्व बैंक के हालिया फैसले के बाद विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में राजस्व में भारी कमी का हवाला देते हुए पेटीएम के शेयर की टार्गेट प्राइस 275 रुपये कर दिया है। फर्म ने रेटिंग भी घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दिया है। इसके बाद यह फिनटेक स्टॉक आज भी 10% टूट गया।
मैक्वेरी के एनॉलिस्ट सुरेश गणपति का मानना है कि यह स्टॉक अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा था। हाल के कार्रवाइयों के बाद पेटीएम को अब ग्राहकों के पलायन का गंभीर खतरा है, जो इसके बिजनेस मॉडल को भी खतरे में डाल रहा है।
ब्रोकरेज ने कहा, “”कुछ उधार देने वाले साझेदारों के साथ हमारे चैनल की जांच से पता चलता है कि वे पेटीएम के साथ अपने संबंधों पर फिर से विचार कर रहे हैं।”