Dastak Hindustan

आ गया Redmi का एक और सस्ता फोन, फीचर देखते ही करेगा खरीदने का मन

नई दिल्ली :- रेडमी ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस हैंडसेट का नाम- Redmi A3 है। रेडमी A सीरीज का यह लेटेस्ट एंट्री लेवल डिवाइस रेडमी A2 का सक्सेसर है। यह फोन तीन वेरिएंट- 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। इस फोन के 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,299 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 23 फरवरी से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन लेक ब्लू (ग्लास बैक), मिडनाइट ब्लैक (ग्लास बैक) और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1650×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 देखमे को मिलेगा। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x RAM और 128जीबी के eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यूजर्स जरूरत पड़ने पर इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *