नई दिल्ली:- इंग्लैंड टीम अभी भारत के दौरे पर है और दोनों टीमें के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जबकि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच भी 3 टी20I मैचों की सीरीज 17 फरवरी से होनी है। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं, टी20 सीरीज से अफगानिस्तान टीम से कप्तान को ही बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका से पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से कप्तान हुए बाहर
अफगानिस्तान को 17 फरवरी से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) को मौका नहीं मिला है। क्योंकि, राशिद खान अभी चोटिल चल रहे हैं।
जिसके चलते वह इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। राशिद खान भारत के खिलाफ भी टी20 सीरीज में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। राशिद खान अबतक अफगानिस्तान के लिए 82 टी20I मैच खेल चुकें हैं।