नई दिल्ली:- कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में एक सीट देने की पेशकश की पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “जब INDIA बना था तब पूरे देश ने बहुत सकारात्मक ढंग से गठबंधन की ओर देखा। सभी ने अपनी नीजि महत्वाकांक्षाएं छोड़ कर इस गठबंधन का हिस्सा बने। जनवरी में जो बैठकें हुई थी वे भी सकारात्मक थी लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला। हम सिर्फ लड़ने के लिए नहीं लड़ना चाहते हम जीतने के लिए लड़ना चाहते हैं। हम गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं और किसी भी तरह का त्याग करने को तैयार हैं। हमने गुजरात, असम और साउथ गोवा से प्रत्याशियों की घोषणा की है। हम उम्मीद करते हैं कि INDIA इसको पास करेगा। हमने कहा है कि दिल्ली में 6 सीट AAP लड़ेगी और एक सीट पर कांग्रेस लड़ेगी। हम गठबंधन का हर धर्म निभाएंगे।”
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ” INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे। यह सिर्फ हमारी शुरूआत है।”