Dastak Hindustan

हार्ट अटैक आने पर भी बचाई जा सकती है मरीज की जान

नई दिल्ली :- वर्तमान की बिजी लाइफस्टाइल में दिल का दौरा पड़ने जैसी गंभीर समस्या बहुत आम हो गई। हाल ही में ऐसी कई सारी खबरें देखने और सुनने को मिली है, जहां लोगों को उठते-बैठते हार्ट अटैक आया और वो मृत्यु को प्राप्त हो गए। जिम में कसरत करने के दौरान भी लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं। ऐसे में दिल के दौरे को लेकर लोगों के मन डर काफी हद तक बढ़ चुका है, ऐसी स्थिति में जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

अटैक पड़ने पर सर्वप्रथम तो आपको एंबुलेंस या मेडिकल ट्रीटमेंट लेने का प्रयास करना चाहिए।

एंबुलेंस मिलने से पहले पीड़ित व्यक्ति को आरामदायक स्थिति में लाने का प्रयास करें। इसके लिए उसे किसी समतल जगह पर लिटा दें।

इन हालातों में पीड़ित शख्स के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मिलना अहम है, इसलिए एसी, कूलर या पंखे के सामने व्यक्ति को लिटाएं। यदि पीड़ित ने टाइट कपड़े पहन रखे हैं तो पहले कपड़ों को ढ़ीला कर उसे सहज महसूस कराएं।

दौरे के दौरान जिस्म में खून और ऑक्सीजन का संचार थम जाता है। ऐसे में सीपीआर के जरिए सीने को दबाकर जिस्म में रक्त के प्रवाह को सामान्य बनाए रखने का प्रयास किया जाता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *