नई दिल्ली :- वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में कोहराम मचा रहा। इंट्रा-डे में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) एक फीसदी से अधिक फिसल गए थे। ग्रीन शुरुआत के बात जब एक बार मार्केट ने लय खोया तो फिर यह ग्रीन जोन में नहीं लौट पाया। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी काफी दबाव बनाया। आईटी और फार्मा शेयरों ने कुछ हद तक मार्केट को संभालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.51 लाख करोड़ रुपये घट गया यानी निवेशकों के 7.51 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
दिन के आखिरी में निफ्टी 166.45 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21616.05 और सेंसेक्स 523 प्वाइंट्स यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 71072.49 पर बंद हुआ है। निफ्टी के सिर्फ आईटी और फार्मा इंडेक्स में आज तेजी रही। निफ्टी बैंक 1.65 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है।
निवेशकों ने गंवाए 7.51 लाख करोड़ रुपये
एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 386.36 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 12 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 378.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 7.51 लाख करोड़ रुपये घटी है।