नई दिल्ली :- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपने बेबाक टिप्पणियों के कारण पहले भी विवादों के कटघरे में खड़े रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानियों की तारीफ कर दी है। पाकिस्तान में जाकर भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज तक किसी भी दूसरे देश में मेरा ऐसा स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में किया गया।
मणिशंकर अय्यर अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए अपमाानजनक टिप्पणी की थी। इस पर खासा विवाद हो गया था। उनके इस बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था। बाद में उन्हें अपने इस बयान पर माफी भी मांगनी पड़ी थी।
अय्यर ने याद किए पाक में बिताए बीते हुए दिन
ताजा मामले में अय्यर ने शनिवार को लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव के दौरान पाकिस्तानियों की तारीफ की। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अय्यर ने कहा कि जब वे कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात थे, तो हर किसी ने उनकी और उनकी पत्नी की खातिरदारी की।