Dastak Hindustan

निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र, घोरावल के सभागार में आरम्भ हुआ

रामेश्वर सोनी/विवेक मिश्रा की खास रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  घोरावल तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आज सोमवार को निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र, घोरावल के सभागार में आरम्भ हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी प्रशिक्षण के प्रथम दो दिवस भाषा के एवं 2 दिवस गणित के आधारित मूलभूत ज्ञान पर विस्तृत कार्य योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।

गतिविधियों एवं क्रियाकलाप आधारित शिक्षा जिसे अभ्यास पत्रक व कार्य पत्रक के माध्यम से सिखाया जाएगा। शुभारंभ के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी अपने विद्यालयों में कमज़ोर बच्चो को चिन्हित कर उनके साथ बिना भेदभाव किये समान व्यवहार करते हुए उनको शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करे जिस से उनके आत्मविश्वास में निरंतर अभिवृद्धि हो। साथ ही विद्यालय के सभी नामांकित बच्चे निपुण लक्ष्य को हासिल करे।

श्री सिंह ने आगे बताया कि निपुण एसेसमेंट रैकिंग में प्रदेश में हमारा जनपद पहले स्थान पर है यह बड़े ही हर्ष का विषय है और शिक्षकों की सफलता का श्रेय है इस दौरान प्रशिक्षण के सन्दर्भदाताArp अखिलेश कुमार सिंह, Arp अविनाश चंद्र शुक्ल, ए आर पी धर्मराज सिंह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आये विवेकानंद मिश्र, महमूद आलम सिद्दीकी, रामेश्वर सोनी, अशोक कुमार चौबे, राजेश कुमार सिंह, रामविलास, तेजबली सिंह, अमित कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद, प्रेम प्रकाश, रामसागर,रेशुबाला देवी , मनीषा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *