Dastak Hindustan

आसमान छू रहे लहसुन के दाम, कीमत 500 से 600 रुपये

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ में एक किलो लहसुन की कीमत 500 से 600 रुपये तक पहुंच गई है। लहसुन विक्रेता शिवकुमार ने बताया, “लहसुन की बिक्री पर बहुत असर है। पिछले 7 महीने से रोज दामों में इजाफा होता जा रहा है। मंडी में लहसुन 400 से 450 का आ रहा है। कई लोग बिना लहसुन लिए जा रहे हैं। बाजार में किसानों के पास माल नहीं है व्यापारियों के पास माल है वे अपनी मर्जी से बेचते हैं।”

एक खरीदार ने बताया, “पहले लहसुन 100-120 प्रति किलो का मिलता था, अब 400 से 500 का हो गया है। आज का नया रेट 600 रुपए प्रति किलो हो गया है। पहले हम किलो भर लेकर जाते थे, अब 100 ग्राम लेकर जाते हैं। अगले महीने रेट कम होने की संभावना है। कई बार बिना लहसुन के काम चलाना पड़ता है।”

वहीं पिछले साल फरवरी में इसी मंडी में लहसुन का रेट 50 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम था। लहसुन की कीमत बढ़ने के पीछे पिछले साल लहसनु की फसल कम होना और इस वजह से फसल की आवक कम होना है। बता दें कि फरवरी के आखिर में देश के कई हिस्‍सों से लहसुन की नई फसल आती है लेकिन तब तक पुरानी फसल से आपूर्ति होती है। पिछले साल लहसुन की फसल कम हुई थी, ऐसे में नई फसल आने तक पुरानी फसल की आपूर्ति ठप हो गई है। लिहाजा मांग ज्‍यादा होने और पूर्ति न हो पाने से कीमतें बढ़ रही हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *