Dastak Hindustan

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे निकहत और अरुंधति

सोफिया :- दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन और अरुधंति चौधरी ने गुरुवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो बार की स्वर्ण पदक विजेता निकहत (50 किग्रा) ने फ्रांस की लखादिरी वासिला को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया। हालांकि नतीजा जैसा दिख रहा था, उसकी तुलना में मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में निकहत फ्रांस की मुक्केबाज को हराने में सफल रहीं।

निकहत ने अपनी फुर्ती और जवाबी हमलों से पहला राउंड 3-2 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज सतर्क थी और उन्होंने एक दूसरे के विरुद्ध आक्रामकता नहीं दिखाई, लेकिन निकहत इसमें भी अपनी प्रतिद्वंद्वी से थोड़ा बेहतर रहीं और इसे भी 3-2 से अपने पक्ष में किया। तीसरे राउंड में निकहत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फ्रांस की मुक्केबाज के मुक्कों से आसानी से बचते हुए कुछ तेज मुक्के जड़े।

लखादिरी ने भी आक्रामकता अख्तियार करने का प्रयास किया लेकिन भारतीय मुक्केबाज इससे निपटने के लिए तैयार थी और उन्होंने मुकाबला जीत लिया। अब निकहत का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार ज्लाटिस्लावा चुकानोवा से होगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *