Dastak Hindustan

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

नई दिल्ली :- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीम टी-20 में अपना दमखम दिखाने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं अब वेस्टइंडीज की कोशिश टी-20 में पलटवार करने की होगी।

दोनों टीमों के लिए अहम सीरीज

9 फरवरी को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरें भी बनी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टी-20 सीरीज को कौन सी टीम जीतने में कामयाब होती है।

जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट

बेलेरिव ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद के साथ गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है। दूसरी तरफ मौसम की बात करें तो होबार्ट में शुक्रवार को बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं। दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज का आगाज करने की होगी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड/गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *