देहरादून (उत्तराखंड):- उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए विवाद के बाद अब तक 4 लोगों की मौत और करीब 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। पूरे शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। स्कूल, काॅलेज बंद कर दिए गए हैं। इंटरनेट सेवाएं ठप हैं और प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बताई जा रही है। जिसके बाद से उत्तराखंड अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के लिए पिछले साल रेलवे की भूमि पर बसी 50 हजार की आबादी वाली बस्ती को खाली कराने का हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट में मस्जिद ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका दायर की गई थी।
कोर्ट ने किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था। इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और वर्तमान में विचाराधीन है। मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन से पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।