Dastak Hindustan

मात्र 799 रुपये में लॉन्च हुआ iTel S9 Pro Earbuds, 40 घंटे तक देगा साथ

नई दिल्ली :- iTel S9 Pro को भारत में किफायती रेंज में पेश किया गया है। iTel S9 Pro लेटेस्ट Earbuds को ब्लू और ग्रीन कलर स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ डुअल टोन इन-ईयर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। दोनों ही Buds एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च किए गए हैं। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

कम दाम में खरीद सकेंगे iTel S9 Pro Earbuds

Earbuds खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। ITel कंपनी ने अब किफायती कीमत पर न्यू iTel S9 Pro Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। इनको कई उन्नत फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, ENC और कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं। पानी से प्रतिरोधक बनाने के लिए इन्हें IPX5 की मानक रेटिंग दी गई है।

iTel S9 Pro के स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट Earbuds को ब्लू और ग्रीन कलर स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स और डुअल टोन इन-ईयर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही Buds एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च किए गए हैं। यह earbuds waterproof है। इन्हें पानी से बचाने के लिए IPX5 की मानक रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को शानदार Audio एक्सपीरियंस और शक्तिशाली Audio प्रदान करने के लिए 10mm बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। Call पर क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए दो माइक और AI ENC की सुविधा प्रदान की गई है। Audio डिवाइस में इन-इयर डिटेक्शन और वॉयस एक्टिवेशन की सुविधा भी दी जाती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *