नई दिल्ली :- शेयरों में तेजी से बाजार में जोश देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। ऑटो, फार्मा इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। हालांकि बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 72,186.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 21929.40 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Tata Chemicals | CMP Rs 990 | आज यह शेयर 1.1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 60.3 फीसदी घटकर 158 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 398 करोड़ रुपये पर था। कंपनी की आय में भी 10.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की आय घटकर 3,730 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 4,148 करोड़ रुपये पर थी।
TCS | CMP Rs 4,129.35 | आज यह शेयर 3.93 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दिसंबर 2023 तिमाही में TCS के रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि उसके मार्जिन में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई है।