नई दिल्ली:- पीएम मोदी के बयान ‘बीजेपी को 370, एनडीए को 400 पार’ सीट मिलेगी पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सबसे बड़ी बात ये है कि चुनाव होने के पहले पीएम मोदी को कैसे पता लग जाता है कि 370 सीट आएगी। इस तरह के दावे के साथ कोई अगर बात करता है तो इसका मतलब है कि अंदर कोई राज है जो EVM में छुपा हुआ है। हमें लगता है कि अंत में हमारे चुनाव का मजाक उड़ाया जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी के बयान ‘BJP को 370, NDA को 400 पार’ सीट मिलेगी, इस पर कांग्रेस सांसद व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “अब चुनाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें पहले ही 400 सीटें मिल चुकी हैं तो चुनाव का क्या मतलब है। लोकतंत्र में सब कुछ जनता तय करती है। हमें पूरा भरोसा है कि देश की जनता इस तानाशाही सरकार को बदलने और हटाने का फैसला करेगी।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें