सोनभद्र से विवेक मिश्रा /रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
घोरावल (सोनभद्र):- आज दिनांक 06/02/2024 को समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चो के समावेशी हेतु नोडल टीचर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण घोरावल के बी आर सी के सभागार में आरम्भ हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी नोडल शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी अपने विद्यालयों में दिव्यांग बच्चो को चिन्हित कर उनके साथ बिना भेदभाव किये समान व्यवहार करते हुए उनको शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करे जिस से उनके आत्मविश्वास में निरंतर अभिवृद्धि हो। साथ ही विद्यालय के सभी नामांकित बच्चो का उपलब्ध कराए गए चेक लिस्ट के अनुसार स्क्रीनिंग करते हुए सभी चिन्हित बच्चो का रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल एवं यू डायस पोर्टल पर करने की अपील की गई।
इस दौरान प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता अंकित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, दीपक यादव, प्रवीण कुमार व एस आर जी विनोद कुमार , ए आर पी धर्मराज सिंह जी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आये सभी नोडल शिक्षक गण उपस्थित रहे।