रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक व डीसी अवधेश भारती के द्वारा निवेदन किया गया था कि प्रायः शिक्षामित्र/अनुदेशक का ग्रांट प्रदेश से आ जाने के बावजूद भी मानदेय का बिल जिले पर अल्प मानदेय भोगी शिक्षामित्र/अनुदेशकों का नहीं आ पाता जिससे शिक्षामित्र/अनुदेशक हताशो, परेशान हो जाते हैं।
संगठन के निवेदन करने पर बीएसए नवीन कुमार पाठक के द्वारा सख़्त लेटर जारी किया गया कि जिस ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 03तारीख़ तक जिले पर बिल प्रेषित नहीं किया जाता है तो ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारी पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होगी। उक्त आशय की जानकारी आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान ने दी l