Dastak Hindustan

शिमला के इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी

शिमला (हिमाचल प्रदेश):- शिमला के खड़ापत्थर इलाके में बर्फबारी से शहर बर्फ की सफेद चादर में ढक गया। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं। वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है। अभी हिमालय पर बहुत अच्छा मौसम है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा और NCR में बादल छाए रहेंगे, अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने और हल्की बारिश की उम्मीद है।”

हिमपात के बाद उंचाई वाले क्षेत्रों के रूटों को चपेट में लिया तो कई स्थानों पर बिजली-पानी की व्यवस्था को भी पटरी से उतार दिया। हालांकि ताजे हिमपात ने को किसानों-बागबानों के चेहरों की रौनक जरूर बढ़ाई है।

निचले इलाकों में हालांकि बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारू चली है जो बहुत राहत लोगों को फि लहाल दे रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को बर्फ बारी के चलते बरशैणी, मलाणा, शीलागढ़ में करीब आधा से एक फु ट तक ताजा परत बर्फ की जम गई तो बिजली महादेव में छह इंच, कोटकंढी में एक फुट बर्फ ताजा दर्ज की गई।

बर्फ ने पार्वती घाटी के बरशैणी, मलाणा, भलाण व अन्य रूटों को प्रभावित किया। खराब मौसम के बीच परिवहन निगम ने सभी चालकों-परिचालकों को निर्देश देते हुए बसों को रात के समय सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी प्रकार खतरा न उठाने को कहा है। वहीं कई स्थानों पर पानी और बिजली भी जबाब दे गई। हिमपात के कारण भले ही घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है लेकिन इसके बाबजूद घाटी के किसानों-बागबानों के चेहरों की रौनक एकाएक बढ़ गई।

जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा की प्रभारी डा. चंद्रकांता के अनुसार फसलों में बर्फबारी से नई जान आई है तो सेब और अन्य बागबानी फसलों को भी इससे संजीवनी मिलेगी। उन्होने किसानों-बागबानों को अब खेतों के कार्यों को पूरा करने की सलाह दी है। बहरहाल, ताजा हिमपात ने वाहनों के पहिए रोके तो किसानों-बागबानों को राहत दी।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *