रांची (झारखंड):- झारखंड में सत्तारूढ़ दल के विधायकों को हैदराबाद स्थानांरित किए जाने पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं था। चूंकि उनके विधायक हैं तो स्वाभाविक है कि उन्हें लग रहा था कि उनके विधायक उनसे नाराज़ हैं और कब कौन कहां भाग जाए, वे डरे हुए थे। इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और जब भरोसा नहीं है तब आगे सरकार कैसे काम करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा।”
ये लोकतंत्र की जीत हुई
झारखंड विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में JMM को बहुमत मिलने पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “ये लोकतंत्र की जीत हुई है। सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता। ये लोग जिस मंशा से इस प्रकार का खेल कर रहे थे उनको कुछ हासिल नहीं हुआ। लाखों प्रयासों के बावजूद भाजपा वहां खेल करने में सफल नहीं हो पाई। बिहार में भले वे कुछ दिनों के लिए खेल करके सरकार में आ गए हैं लेकिन 12 फरवरी को अभी बिहार फ्लोर टेस्ट होना है उसमें एनडीए की सरकार रहेगी या नहीं यह तय नहीं है। हम चम्पाई सोरेन की सरकार को बधाई देते हैं।”